Yaari Dosti Status in Hindi | Dosti Shayari in hindi -Statuspb

Yaari Dosti Status in Hindi :

Friends are the most important ingredient in the recipe of life.
Blessings come in many ways but the best come as friends. A
Good friend is gifted by god. A candle can keep a room a glow with light but a true friend like you make all days bright. A true friend touches your heart.
The most value able gift you can receive is an honest friend.
But best friends are hard to find.
Dosti Status in Hindi:


Yaari Dosti shayari in hindi
Yaari Dosti Status in Hindi


करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले।


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो .. एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना .


उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती , बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती.

रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी हैहमने..कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा.


सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है .


लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……..


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं…...



 हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।



शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।



सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती. न करेंगे किसी से वादा. पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा.


कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है .


आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे| खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.



बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.



दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग जिंदगी में ख़ास बन जाते है .



तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती हे , ‘ क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो .


दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है....


प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.


झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।


फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है .


बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है..


मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.


व्यवसाय पर आधारित दोस्ती , दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.


एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.



मित्रता करने में धीमे रहिये , पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये ..


एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था.


यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है.


रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये जिंदगी ,लम्बी हो जाएगी,अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें|


दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं.तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. यूँ तो मिल जाता है हर कोई.मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं.


ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे.... किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है.



"क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. 'जो जिंदगी हुआ करते थे ..


जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो।
खुद अच्छे बन जाओ.
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए


ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है |



Sad life status in Hindi :



भले ही आज तकलीफें बड़ी है
पर कल कामयाबी  भी बड़ी होगी


कंधों पर आज भी बैग बही है
बस फर्क इतना सा है
पहले किताबों को लेकर घूमता था
आज जिम्मेदारीयां लेकर घूमता हूं



दुनिया में कम लोग ही
ऐसे होते है ,
जो जैसे लगते है वैसे होते है


अच्छे तो सभी होते है
बस उनकी पहचान
बुरे वक़्त में होती है


समस्या का अंतिम हल
माफी ही है ,
कर दो या मांग लो ।


बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ
कामयाबी पर तालियाँ से
ज्यादा मुलयवान होता है



जो मिली है जिन्दगी उसे
खुल के जियो ,
क्या पता ये कल फिर हो ना हो ।



वक्त कभी भी
सबूत या गवाह
नहीं मांगता
वो तो सीधा फैसला सुनाता है ।



बहुत अजीब हो गए है ये
रिश्ते आजकल
सब फुरसत में है पर वक्त
किसीके पास नहीं ।



कभी कभी जिंदगी में एक छोटा
सा बदलाव भी ,
एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा
बन जाता है ।



किसी से मिलो तो दूर की यारी
रखना जनाब
यहाँ सीने से लगाने वाले अक्सर
जान लेवा होते है ।


पराये लोग ही प्यार करते है
इस दुनिया में ,
अपने तो सिर्फ हैसियत नापते है
एक दुसरें की ।


बस सोच और हालात में फर्क होता है
वरना इंसान कैसा भी हो जनाब
दिल का बुरा नहीं होता ।



जब चुभने लगो जमाने की नजर में
तो समझ लो
तुम्हारी चमक बढ रही है ।



भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती है , और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी  !



वक्त गहरे समंदर में गिरा हुआ मोती है
जिसका दुबारा मिलना ना मुमकिन है ।




अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं
होती
जितनी दुनिया का ख्याल रखकर चलने में होती है ।



हँसकर कबूल क्या करली सजाएँ मैंने
अपनों ने  दस्तूर ही बना लिया हर इल्ज़ाम मुझ
पर लगाने का ।



मुझे हजारों सलाह देने वालों
जरा एक दिन मेरे जैसी जिंदगी जी के तो
दिखाओ



कुछ हँसकर बोल दो कुछ हँसकर टाल दो
परेशानियाँ तो बहुत है कुछ वक्त पर डाल दो ।











Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url